Next Story
Newszop

Rajasthan: ED की कारवाई पर प्रताप सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी के बनते ही हो जाएगा भाजपा का....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर दो दिन पूर्व ईडी की रेड हुई, इस रेड के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, समय बदलेगा, कल्पना कीजिए कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो बीजेपी का क्या होगा, बीजेपी ने ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी बीजेपी के लोगों के खिलाफ यही करेंगे, वे जितनी चाहें, उतनी तलाशी ले सकते हैं।

खाचरियावास ने कहा, मैं बीजेपी के लोगों से कहूंगा, सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा और जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, उस दिन आपका क्या होगा, बीजेपी के लोगों वो अंदाजा कर लो, आपने यह कार्रवाई शुरू की है, हम बीजेपी के खिलाफ भी यही कार्रवाई शुरू करेंगे।

बता दें कि मंगलवार को ईडी ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की थी, प्रताप सिंह राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

PC- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now