इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी हैं, बारिश का दौर समाप्त हो जाने के साथ ही अब सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में गुलाबी सर्दी देखने को मिल रही है। उत्तरी सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे पिछले चार दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, दिन में अभी भी तेज धूप देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप की तपिश बढ़ सकती है।
तापमान में उतार चढ़ाव जारी
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ। राजस्थान में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आएगी, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी।
नवंबर मे बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग की माने तो दीपावली पर मौसम साफ रहेगा। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी, इस साल मानसून सीजन अच्छा रहा और मानसून के बाद हुई अतिरिक्त बारिश ने सर्दी के पैटर्न को मजबूत किया है, इसी के चलते, अक्टूबर के अंत तक पूरी सर्दी का असर शुरू हो जाएगा और नवंबर में सर्दी बढ़ जाएगी, फिलहाल, विंड पैटर्न में बदलाव के कारण, दिन में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर केवल सुबह और रात तक सीमित है।
pc- parbhat khabar
You may also like
नेपाल: सुशीला कार्की ने बिपिन जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया, हमास ने सौंपा था शव
गोवर्धन पूजा पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, वीर आल्हा-ऊदल और रेजांगला युद्ध की झांकियां रहेंगी आकर्षण
वाराणसी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफ़िल सब्सिडी अभियान का शुभारंभ
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस का साथ मॉल में बदतमीजी, अनजान शख्स ने की गलत तरीके से छूने की कोशिश
शाहपुरा फायरिंग कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार