इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड के नीचे एक कार नाले में गिर गई, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह सभी आपस में रिश्तेदार थे। हादसा शनिवार देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी रविवार दोपहर को हुई। राहगीर ने 12.30 बजे नाले में गिरी कार को देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया, कार से सात लोगों के शव बरामद हुए है। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे और वाटिका में रहते थे।
रिंग रोड पर हादसा, कार नाले में गिरी
पुलिस के अनुसार, कार देर रात रिंग रोड से गुजर रही थी, तभी असंतुलित होकर नाले में जा गिरी, चूंकि हादसा सुनसान इलाके में हुआ और देर रात अंधेरा था, इसलिए काफी देर तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस नाले में कार गिरी, वहां रात में ट्रैफिक बेहद कम रहता है, नाले की गहराई और आसपास की झाड़ियां होने के कारण गाड़ी काफी देर तक नजर नहीं आई, सुबह होते ही एक व्यक्ति की नजर गाड़ी पर पड़ी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
pc- punjabkesari.in
You may also like
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगा बंपर इजाफा?
पति की जीभ काटकर खाई` और खून भी पिया फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
PK-W vs SA-W 2nd ODI: ताज़मिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड ने लाहौर में ठोका शतक, SA ने PAK को दिया 293 रनों का लक्ष्य
बॉम्बे हाई कोर्ट में फिर बम रखे जाने की मिली धमकी से सनसनी
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ?` किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग