Next Story
Newszop

Video viral: 2 पानी पूरी कम मिलने से नाराज महिला ने थाम दिया वडोदरा शहर, सड़क पर बैठ रोने लगी, वीडियो हो रहा....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में कई तरह की चीजें देखने को मिल जाती है। ऐसे में अब एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जो अजीब है। जी हां यह गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है। यहा एक महिला ने पुलिस और राहगीरों को घंटों परेशान किया, महिला ने सूरसागर झील के पास सड़क पर धरना क्यों कि वह पानीपुरी वाले से दो पानीपुरी कम मिलने से नाराज थी।

थम गया ट्रेफिक
महिला के विरोध प्रदर्शन से पूरा ट्रैफिक थम गया, दरअसल, 20 रुपए में 6 पानीपुरी की जगह महिला को सिर्फ 4 पानीपुरी दी गईं, इससे वह नाराज थी, उसने पानीपुरी वाले से बाकी की दो पूरियां देने की जिद की, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला किसी छोटे बच्चे की तरह सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई, रोते-रोते पुलिसकर्मियों से कहने लगी, यह पानीपुरी वाला सबको 6 पूरियां देता है, मुझे दो कम दी हैं।

घंटों चलता रहा नाटक
यह ड्रामा घंटों तक चलता रहा, आखिरकार, पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा-बुझाकर अपने साथ ले जाने में सफलता मिली, जिसके बाद ही सड़क पर लगा जाम खुल पाया, इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

pc- ndtv.in

Loving Newspoint? Download the app now