Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन` ने दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
बीवी तो बीवी सास भी करती` थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
एमपी ट्रांसको ने प्रदेश के 412 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापित
Chor bazzar: इस शहर में हैं` देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी` को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था