Joke 1:
बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने
पहुंच जाते है
Joke 2:
10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर
हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है, 1 आदमी को
रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे, क्योंकि हम
टीचर है…. तो बजाओ तालिया….
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया
बजाने लगे, वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू तो आखिर गुरू होता है

Joke 3:
टीचर – आज मैं तुम्हें Noun पढ़ाऊँगी,
पप्पू चल तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम…
टीचर – चल बता, लड़की सबसे
हँस के बात कर रही है
इसमें लड़की क्या है
पप्पू – जी… लड़की बिगड़ी हुई है,
सेटिंग करना चाहती है…
Joke 4:
X थी वो मेरी
लेकिन आज
7 साल बाद मिली तो
XXL होकर मीली

Joke 5:
साईन्स
क्या आपको पता है कि पोपकोर्न को
गरम तवे पर रखने पर
क्यों उछलता है…
नहीं पता…
खुद बैठ कर देख लीजिये
पूरा साईन्स पता चल जायेगा…
You may also like
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें
ट्रंप ने H-1B वीजा पर 100000 डॉलर फीस लगाकर कर दी गलती, कनाडा उठाने जा रहा बड़ा कदम, भारतीयों की बल्ले-बल्ले
राजगढ़ः हाइवे पर खड़े कंटेनर से डीजल व बैट्री चोरी
करूर में भगदड़ के बाद एक्टर विजय का आया बयान
Veterinary vaccine: एक लाख करोड़ रुपये का है वेटरनरी वैक्सीन का ग्लोबल मार्केट, भारत की क्या है तैयारी?