इंटरनेट डेस्क। दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का निधन हो गया था, जो कि हर किसी के लिए शॉकिंग था। उनके निधन और अंतिम संस्कार के बारे में किसी को नहीं बताया गया था। अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरे अन्नू कपूर ने उनके अंतिम संस्कार जैसी अपनी भी विदाई की इच्छा जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से से उनका फ्यूनरल हुआ है, वैसा ही वह भी चाहते हैं। दरअसल, 20 अक्टूबर को एक्टर असरानी का निधन 84 की उम्र में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबित, वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे।
वह जब जीवित थे तो कहते थे कि उनकी अंतिम विदाई बहुत ही सादगी से हो, शांति से हो। इसलिए उनके अंतिम संस्कार को परिवारवालों ने एकदम प्राइवेट ही रखा। अब अन्नू कपूर ने अपनी मौत के बाद की अंतिम विदाई को लेकर ऐसा ही कुछ कहा है। अन्नू कपूर ने कहा, जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेकआउट करने का समय आए, और वो तिथि और वो समय, अगर किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो, 15 अगस्त, 26 जनवरी से जुड़ा हो, या किसी त्योहार से जुड़ा हो, दिवाली से जुड़ा हो, होली से जुड़ा हो, ईद से जुड़ा हो, मकर संक्रांति से जुड़ा हो, 12 वफात से जुड़ा हो, क्रिसमस से जुड़ा हो, बुद्ध पूर्णिमा से जुड़ा हो, गुरु पूर्णिमा से जुड़ा हो, नानक जयंती से जुड़ा हो, तो मेरा भी ये जो संस्कार है, वो गुप्त रूप से किया जाए।
pc- indulgexpress.com
You may also like
Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, 200 करोड़ के करीब
हवा में शिकार: बाघिन P-141 ने उछलते चीतल को छलांग लगाकर दबोचा, पर्यटकों ने कहा- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा
क्या खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव करेंगी चुनावी मैदान में धमाल? जानें पूरी कहानी!
उज्जैनः मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को मारी तलवार
हंगरी में शांति रैली: 1956 की क्रांति को याद करने का जश्न