Next Story
Newszop

राष्ट्रीय राजधानी Delhi फिर से मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश में बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबरों के अनुसार, आज सुबह 7 बजे द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा कॉल आया। धमकी भरा कॉल आने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच चुकी है। स्कूल को तत्काल खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, द्वारका के सेक्टर-4 में मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर-10 में श्री राम वल्र्ड स्कूल को भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद इन स्कूलों को भी खाली करवाकर तलाशी अधियान शुरू किया गया है।

डीपीएस द्वारका में तीसरी बार ऐसा हुआ है। हाल के महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इस प्रकार की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कई बार इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now