इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 9 सितंबर,1967 को हुआ था। अक्षय कुमार ने शानदार अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। आज हम आपको अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आज 58वां जन्मदिन मना अक्षय कुमार को पहली फिल्म के लिए महज 5001 हजार रुपए मिले थे। आज उनकी गितनी बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है। आज वह कई लग्जरी कार और आलीशान घर के मालिक हैं। खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार देश के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दे चुकेअक्षय कुमार आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। उन्होंने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार ने अपने अभिनय कॅरियर को लेकर कहा था कि 'मैं इंडस्ट्री में केवल पैसे कमाने आया था। एक्टिंग तो मुझे आती ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि मैं बैंकॉक में महीने भर बॉक्सिंग सिखाता था इसके बदले केवल 5 हजार रुपए मिलते थे।
इस कारण मॉडल बनने का लिया फैसला
अक्षय कुमार ने बताया कि एक दिन एक स्टूडेंट के पिता ने मॉडलिंग में ट्राई करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की। केवल दो घंटे काम करने पर उन्हें 21 हजार रुपए मिल गए। इसके बाद उन्होंने मॉडल बनने का फैसला किया।मॉडलिंग करते-करते किसी ने एक फिल्म ऑफर कर दी। अक्षय कुमार ने इस संबंध में बताया कि एक दिन शाम के साढ़े 6 बजे एक डायरेक्टर ने मेरे हाथ में 5001 रुपए का चेक दिया था। इसके बाद से उनका बॉलीवुड कॅरियर शुरू हुआ।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
110 रुपए के भाव से गिरकर 7 रुपए आया यह शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी मल्टीबैगर बनने की आस में खरीदते हैं यह स्टॉक
फिर से उड़े Defence Stocks! अपोलो माइक्रो सहित 1 दर्जन डिफेंस शेयरों में तेजी, जानें इस रफ्तार का राज़
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 366 अंकों की उछाल, तो निफ्टी 25,100 के लेवल के पार हुआ क्लोज, डिफेंस सेक्टर में तूफानी बढ़त
घर में छिपकलियों का` आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
13 September 2025 Rashifal: इन जातकों की पैसों की समस्या होगी दूर, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन