जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के परकोटे के हैरिटेज सिटी स्वरूप को बनाए रखने और इसके संरक्षण को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार बड़े कदम उठा रही है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिया कुमारी सामने परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान आयुक्त नगर निगम (हैरिटेज) को निर्देश दिए की परकोटा क्षेत्र का विकास एवं सौन्दर्यकरण सरकार की प्राथमिकता है, किन्तु यह उसके पुराने स्वरूप के अनुरूप होना चाहिए। वाल्ड सिटी के हैरिटेज स्वरूप को देखने प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक जयपुर भ्रमण हेतु आते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर परकोटा क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई, जगह-जगह डस्टबिन्स, परकोटा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के आस-पास ही हैरिेटेज लुक के टॉयलेटस् निर्मित करने हैं।
भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त करते हुए एक समान आकार के साइनेज लगाए जाने के निर्देशभी दिए हैं। दिया कुमारी ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में झूल रहे बिजली के एवं अन्य तारों को भूमिगत करना है।
परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने परकोटा क्षेत्र में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन एवं वहां से परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए हैं।
PC:rajasthanchowk,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारत हथियार बेचने के लिए अपना रहा चीन और फ्रांस वाली पॉलिसी? दोस्त रूस को लग सकता है बड़ा झटका, समझें रणनीति
पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान केएफसी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाने वाले के लिए खुशखबरी, सीएनजी ऑटो रिक्शा नहीं होगा बंद, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग
Jokes: पिंकी की नई नई शादी हुई, रात को वह पति को रोमांटिक अंदाज में बोली... सुनो जी बहुत ठंड है, ठंड भगाने को कुछ करो न... पढ़ें आगे
Government to Provide ₹5,000 Monthly to Textile Workers: MP CM Mohan Yadav Announces Big Relief