इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। अमायरा की दर्दनाक मौत से उसके माता-पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं। मृतक छात्रा के माता-पिता की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे। अमायरा की मां ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
खबरों के अनुसार, अमायरा की मां शिवानी मीणा ने खुलासा किया कि बेटी को किस तरह के अपशब्द कहे जा रहे थे। शिवानी मीणा ने बताया कि हाल ही में 10 अक्टूबर को अमायरा ने एक बच्चे को हैलो बोला और उसने सबको कह दिया कि मेरी बेटी ने उसे आई लव यू कहा, पूरी कक्षा में यह बात फैल गई कि अमायरा ने लड़के को ऐसा कहा।
अमायरा को इससे बहुत दुख हुआ और उसने घर आकर यह बात बताई। हालांकि बाद में बच्चे ने सॉरी बोल दिया था, लेकिन बच्चे उसे बुली करते थे। शिवानी मीणा ने बताया कि अमायरा का नाम एक बच्चे के साथ जोड़ा जाता था जो उसे बहुत बुरा लगता था। इस संबंध में बेटी ने कई बार टीचर से इसकी शिकायत की थी।
स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी अमायरा
आपको अमायरा नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। वायरल वीडियो के अनुसार, अमायरा 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। अभी इस इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने ऐसा क्यों किया। शिक्षा विभाग भी इस संबंध में जांच कर रहा है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बच्चों को ठंड लग रही है या नहीं? डॉक्टर ने बताया 1 आसान तरीका, जो हर पैरेंट्स को जाननी चाहिए

वो कौन सी वजह हैं, जिसकी भेंट चढ़ गई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरी शांता वार्ता?

बवासीर इसˈ दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय﹒

टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर मिचेल मार्श ने दिया बयान

ददरी मेला बलिया की सांस्कृतिक पहचान : डीएम




