जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब जोधपुर की ग्राम पंचायत नंदवान (लूणी) के लोगों को सौगात मिली है। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को यहां 86 लाख रुपए की लागत से नंदवान से चावड़ों की ढाणी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
जोगाराम पटेल ने इस संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सडक़ तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने बजट में सडक़ तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन के लिए 7 हजार 690 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रूप से क्षेत्र की सभी सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नंदवान से चावड़ों की ढाणी तक 5.15 किमी सडक़ का निर्माण तय समयावधि में पूर्ण कर लोकार्पण किया जाएगा।
प्रदेश में हर घर तक नल से जल पहुंचेगा
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस दौरान कहा कि जल जीवन मिशन की समयावधि वर्ष 2028 तक बढ़ाई गई है, जिससे प्रदेश में हर घर तक नल से जल पहुंचेगा। बजट घोषणा के अनुरूप इस वर्ष में 20 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) के तहत चरणबद्ध रूप से 5 हजार 830 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाएंगे।
PC:moneycontrol,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
हमें नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया: प्रधानमंत्री मोदी
आतिशी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को नमन किया
पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में आज बारिश-आंधी की संभावना, 16-17 अप्रैल को लू का अलर्ट
MI की जीत के बाद हार्दिक ने शेयर किया खास पोस्ट, तो उसपर उनकी माता जी का भी आया रिएक्शन
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस की जीत के साथ टूटा तिलक वर्मा के साथ जुड़ा अनचाहे रिकॉर्ड का सिलसिला