किशनगंज जिले में शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। जहां महिला ने पहाड़कट्टा थाने में आवेदन देकर बताया कि वह तलाकशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं और गुजारा चलाने के लिए छत्तरगाछ हाट में एक छोटी सी मांस की दुकान चलाते हैं। वहां उनकी मुलाकात छत्तरगच्छ हाट के ठेकेदार कमल गुप्ता से हुई। महिला ने कमल गुप्ता पर आरोप लगाया कि उसने उसके बच्चों का पिता की तरह भरण-पोषण करने और उससे शादी करने का वादा कर उसे धोखा दिया है।
व्यक्ति ने महिला के साथ करीब एक-दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उस पर गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया। युवक ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता पहाड़कट्टा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। आरोपी व्यक्ति कमल गुप्ता नगर पंचायत ठाकुरगंज का निवासी है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, आरोपी कमल गुप्ता ने फोन पर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और झूठे आरोप लगाए गए हैं।
You may also like
भजनलाल सरकार का तोहफा! सस्ते मकानों के लिए जल्द लागू होगी योजना, इन शहरों में मिलेगी विशेष राहत
हिन्दुओं को गद्दार कहने वाले सांसद से मिलेंगे अखिलेश! आगरा में समाजवादियों का जमावड़ा, करणी सेना को खुला चैलेंज..
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म
मौत लेकर आया आंधी-तूफ़ान…मुस्तफाबाद में जहां भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत जानिए कितने लोग रहते थे वहां..
कप्तान संजू के साथ मनमुटाव को लेकर द्रविड़ से हुआ जब सवाल, तो कोच साहब के छूट गए पसीने