चंपावत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवीधुरा बग्वाल मेले के दौरान ड्यूटी निभाते हुए चंपावत पुलिस के कांस्टेबल गोकुल टम्टा ने मृत्अयु हो गई।
जानकारी के अनुसार, मेले के दिन छत पर खड़े लोगों को हटाने के लिए गोकुल टम्टा छत पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान जिस सरिये को उन्होंने सहारा लिया, वह अचानक मुड़ गया, जिससे वे छत से सिर के बल नीचे गिर पड़े। गंभी घायल अवस्था में उन्हें तत्काल हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
कांस्टेबल गोकुल की आकस्मिक मृत्यु से चंपावत पुलिस परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। डीएम मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, सीओ शिवराज सिंह राणा, सीओ बंदना वर्मा, आरआई भगवत सिंह राणा, एसएचओ अशोक कुमार, एसआई मनीष खत्री, ललित पांडे, कोतवाल बी.एस. बिष्ट सहित समस्त पुलिस बल और स्थानीय जनता ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बताया जा रहा है कि गोकुल टम्टा कुछ माह पूर्व ही उधमसिंहनगर से स्थानांतरण होकर चंपावत आए थे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
Raw coconut : इन लोगों के लिए वरदान कच्चा नारियल पाचन से लेकर वजन तक देगा लाभ
हिन्दुस्तान जिं़क में कार्यरत 62 प्रतिशत युवा, एनर्जी ट्राजिंशन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका में
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेतˈ है? एक्सपर्ट से जानें
बटन दबाते ही 30 लाख किसानों के खाते में धड़ाधड़ आए 3200 करोड़ रुपये, देखिए कैसे मिला ये बड़ा तोहफा!
आसिम मुनीर के 'परमाणु युद्ध' वाले बयान पर भारत ने दिया ये जवाब