पूर्व मेदिनीपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक थाना क्षेत्र के निमतौड़ी में मूर्ति तोड़े जाने की घटना से Saturday सुबह क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया. जानकारी के अनुसार, गणपति नगर स्थित हाईरोड के पास उत्तर नारकेलदा हाट के समीप अनिल चाकड़ा के ठाकुर निर्माण कारखाने में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की.
स्थानीय लोगो के मुताबिक, देर रात अज्ञात लोगों ने कारखाने में घुसकर मां लक्ष्मी और मां काली की लगभग 40 मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं. सुबह घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में रोष की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि धार्मिक भावना को ठेस पहूंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है.
घटना के विरोध में Saturday सुबह निमतौड़ी हाईरोड पर आस पास के ग्राम के हिंदू समाज के लोग संगठित होकर मुख्य सड़क अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया. अवरोध के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया.
तमलुक थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश