कैथल, 25 अप्रैल . कैथल के ईगल्स क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भारत अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों का एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आर्य समाज स्कूल कैथल में लगाया गया. कार्यक्रम में भारत अस्पताल के डॉ. आयुष सिंह ने अध्यक्षता की तथा शिविर में लगभग 160 विद्यार्थियों का सामान्य चेकअप किया व बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई.
डॉ. आयुष सिंह (एमबीबीएस, एमडी, बाल रोग विशेषज्ञ) ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से अवगत कराया. डॉ. आयुष ने बच्चों का आह्वान किया कि वे पोषक आहार लें और जंक फूड से बचते हुए सामान्य व्यायाम की तरफ झुकाव रखें. ईगल्स क्लब के प्रधान अरविंद चावला ने बच्चों को आसपास सफाई रखने और खानपान के बारे में सचेत किया और बाहरी भोजन से परहेज करने को कहा.
कार्यक्रम संयोजक सुभाष कथूरिया ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताए. शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा रानी, अनिल माटा, किरण लूथरा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया. कार्यक्रम के अंत में डॉ. आयुष सिंह को ईगल्स क्लब और स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुभाष कथूरिया, तुलसी मदान, देवेंद्र बजाज, संजय सेतिया व गुलशन थरेजा मौजूद रहे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
अलसी से गठिया, संधिवात, जोड़ों की सूजन, यूरिक एसिड कंट्रोल करने का तरीका ⤙
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⤙
इंदौर में शादी के झांसे में फंसी ट्रांस गर्ल की दर्दनाक कहानी
एक ही गांव के 16 लोगों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जांच के लिए शाह ने बनाई टीम ⤙
बागपत में दुल्हन ने शादी के बाद की ठगी, लाखों की संपत्ति लेकर फरार