गाज़ियाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साइबर अपराधियों ने सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी से साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए. जालसाजों ने पीड़ित को सिंगापुर दूतावास और वहां के एक नामी शिक्षण संस्थान के फर्जी दस्तावेज भेज दिए. दूतावास में संपर्क करने पर दस्तावेज फर्जी निकले तो पीड़ित ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया.
जनपद गाजियाबाद के गोविंदपुरम के जी-ब्लॉक में रहने वाले विवेक जन पुरी होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई 2025 को उनके मोबाइल पर सिंगापुर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल सिंगापुर में फोटोग्राफी शिक्षक के लिए उनसे आवेदन मांगा गया था.
उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पांच अगस्त को आवेदन किया. इसके बाद 12 अगस्त को उनके पास दूतावास पत्र, रोजगार पत्र और छात्रवृत्ति पत्र भेजे गए. इसके साथ ही एचआर मैनेजर टोनी सोनाही ने ईमेल के माध्यम से ऑफर लेटर भेजा, जिस पर तीन लोगों जीएम इमैनुएला सेटरबर्ग विवे, एमडी पॉलिवियर लुईस और एचआर मैनेजर टोनी सोनाही के हस्ताक्षर थे.
विवेक जन पुरी का कहना है कि उन्हें भेजे गए दस्तावेज़ों में बताया गया कि उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2025 को सिंगापुर दूतावास के माध्यम से की जाएगी. आरोप है कि उन्होंने दो दिन पहले 16 सितंबर को सिंगापुर दूतावास से संपर्क किया तो पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं. जांच में पता चला कि आरोपियों ने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल सिंगापुर की वेबसाइट हैक कर झूठे दस्तावेज तैयार किए और उन्हें भ्रमित किया.
पीड़ित का कहना है कि जालसाजों ने नियुक्ति के दस्तावेज भेजने से पहले उनसे 4.61 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे. ठगी के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है शिकायत के आधार पर पांच अक्टूबर को केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वही थाना खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 2.7 लाख रुपए निकाल लिया. एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में पीड़ित सलाउद्दीन की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना कवि नगर क्षेत्र में रहने वाले रामजीलाल के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 52 हजार रुपए निकाल लिया. उन्होंने घटना की रिपोर्ट साइबर सेल पुलिस मे दर्ज कराई है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ,` रोज खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये` में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा।` चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक
देश गौरव के पुनरुत्थान के पथ पर अग्रसर है : संघ के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश व भूस्खलन पर प्रियंका गांधी ने जताई संवेदनाएं