जींद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांव संडील के निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्र ने अपने सहपाठी दूसरे छात्र पर पुरानी कहासुनी के चलते वार कर दिया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है।
गांव संडील स्थित निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हितेश का अपनी ही कक्षा के आयुष के साथ विवाद हो गया। जिसमें आयुष ने हितेश पर चाकू से वार कर दिए। इसमें हितेश घायल हो गया।
स्कूल संचालक सुखबीर द्वारा हितेश को तुरंत नागरिक अस्पताल कैथल में ले जाया गया जहां से उसको पीजीआई में चंडीगढ़ का रेफर किया गया। मगर स्कूल संचालक व परिजनों के द्वारा पीडि़त हितेश को चंडीगढ़ न ले जाकर निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल हितेश की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल संचालक सुखबीर के अनुसार दोनों बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी के चलते यह विवाद हुआ है। अलेवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
जयंती विशेष : अजंता से प्रेरित 'रंगों के कवि' असित कुमार हालदार, जो बने भारतीय कला पुनर्जागरण के एक अग्रदूत
पुणे में आयुष कोमकर मर्डर केस में दो गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी
घोड़े` के खर्च` पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
प्रधानमंत्री की गोद में पहुंची सराज की निकिता, मंडी की कृष्णा की भी सुनी व्यथा
गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने किया रक्तदान