पूर्व मेदिनीपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पांशकुड़ा इलाके में शनिवार रात एक बेकाबू तेज़ रफ़्तार लॉरी ने सड़क किनारे स्थित चार दुकानों को कुचल दिया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 के सिद्ध बाजार इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। इस घटना में सात से आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को क्रेन की मदद से से हटाया गया।
सूत्रों के अनुसार, सिद्ध बाज़ार के पास एक लॉरी ने एक स्टेशनरी की दुकान, एक पान और एक मिठाई की दुकान को कुचल दिया।अनुमान है कि ड्राइवर नशे में था और गति पर नियंत्रण नहीं रख सका।
आशंका है कि उन दुकानों में मौजूद सभी लोग मारे गए होंगे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्रेन से घातक लॉरी को हटाकर बचाव कार्य तेज़ी से शुरू हुआ। वहां से दो लोगों के शव बरामद किए गए। मलबे से और शवों के बरामद होने की आशंका है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
General Knowledge- क्या आपको पता हैं इंडियन आर्मी में फील्ड मार्शल की क्या सैलरी होती है, आइए जानते हैं
Health Tips- उच्च रक्तचाप के दौरान इन चीजों का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
15 अगस्त के दिन पूरे देश के बैंक रहेंगे बंद, क्या RBI ने दी है जन्माष्टमी की छुट्टी? इन राज्य में बैंक रहेंगे बंद
General Knowledge- ये हैं भारत का सबसे सस्ता शहर, जानिए इसके बारे में