अगली ख़बर
Newszop

पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोप

Send Push

जलपाईगुड़ी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह जिले के मयनागुड़ी के रामशाई बाजार इलाके में घटी है। मृत गृहिणी का नाम प्रमिला उरांव (32) है। आरोपित का नाम राजकुमार उरांव है। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करम पूजा मेले से घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इसी बहस के चलते गृहिणी की हत्या की गई। पुलिस ने घटनास्थल से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपित पति राजकुमार उरांव फिलहाल फरार है। मयनागुड़ी थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें