पूर्वी चंपारण, 21 अप्रैल .जिला मोतिहारी-बेतिया राजमार्ग पर सोमवार को मोतिहारी की ओर जा रही बैंक कैश ले जाने वाली वाहन की ठोकर से एक नौ वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई.ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब रहा.मृत बच्ची की पहचान फुलवरिया गांव निवासी चंदन कुमार की नौ वर्षीय आरुषि कुमारी के रूप में हुई है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने उच्च पथ पर बालिका का शव और लकड़ी का गट्ठर रख कर सड़क को जाम कर दिया और लोग घनी बस्ती होने के कारण सड़क पर ब्रेकर बनवाने और मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.जिस कारण मोतिहारी-बेतिया मार्ग कई घंटो तक बाधित रहा.सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और अंचलाधिकारी कुंदन कुमार और फुलवरिया पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने भारी मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका.इस दौरान अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने लोगो को आश्वासन दिया कि लोगो के द्वारा दिये गये आवेदन जिला प्रशासन को भेज कर इस मार्ग पर ब्रेकर बनवाने की पहल किया जायेगा. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भी अनुरोध किया जायेगा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
फिरोजाबाद के इस मंदिर में फल-फूल नहीं बल्कि लड्डू पूड़ी संग अंडे से होती है पूजा
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी, जानिए इस पर कानून क्या कहता है ι
चीन में सोने का एटीएम: एक नई तकनीकी क्रांति
Business Idea: किसानों के लिए पैसों का खजाना है इस दूधिया सब्जी की खेती. कम लागत में होगी मोटी कमाई ι
अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम