राजगढ़,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में बुधवार सुबह रास्ते के विवाद पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के एक परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के बाद गांव में तनाव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम गागोरनी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामप्रसाद बैरागी ने बताया कि रास्ते के विवाद पर इब्राहिम पुत्र पीरुखान और उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 191(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया.गुस्साएं लोग आरोपितों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर सड़क पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें इब्राहिम, शाहरुख, आशिक और तस्लीम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अब तक जो खबरें सिर्फ बड़े निवेशकों के पास पहुंचती थीं, अब आम निवेशकों तक भी आएंगी, डिस्काउंट ब्रोकर FYERS की नई पेशकश
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यूपी के संभल में 32 मुक़दमे, क्या है पूरा मामला
मणिपुर में निंगोल चाकोबा उत्सव का हर्षोल्लास, भाई-बहनों का प्रेम बंधन मजबूत –
ये शख्स कभी बेचता था सब्जी आज करोड़ों की कंपनी का` है मालिक भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
2025 Skoda Octavia RS या Volkswagen Golf GTI? ₹50 लाख में किस पर खर्च करना है समझदारी का सौदा!