पूर्वी सिंहभूम, 22 अप्रैल .
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और 15वें वित्त आयोग की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के दौरान स्वीकृत स्वास्थ्य उप केन्द्रों और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स के निर्माण कार्यों की ताजा स्थिति की समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन और नगर निकाय के पदाधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य अधूरा है, उन्हें जल्दा पूर्ण कराया जाए. उन्होंंने कहा कि जिन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है, उनका संचालन योजनाबद्ध तरीके से शुरू किया जाए ताकि आम नागरिकों को सुलभ रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें. उन्होंने अधिकारियों से इन यूनिट्स की साप्ताहिक निगरानी सुनिश्चित करने और पूरा हो चुके कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 में कुल 52 स्वास्थ्य उप केन्द्रों के निर्माण की योजना स्वीकृत की गई थी, जिसकी कुल लागत लगभग 13.87 करोड़ रुपये है. इनमें से 29 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि अन्य योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर जमीन की समस्या है, वहां संबंधित पोषक क्षेत्र में ही वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर कार्य शुरू की जाए. साथ ही, उन्होंने एकरारनामा से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रक्रिया शुरू कराने को कहा.
समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त (जेएनएसी) कृष्ण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
'जाओ, मोदी को बता देना…', पहलगाम में पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती….
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ι
आखिर सिर पर पल्लू क्यों ढंका जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए' ι
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने दुल्हन के लिए लिखवाई ऐसी चीज, दावत में आने से पहले सोच में पड़ गए मेहमान….
अमेरिका, रूस, यूएई, ईरान ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत के साथ व्यक्त की एकजुटता