अगली ख़बर
Newszop

दुर्गा विसर्जन यात्रा में पटाखों से दो युवक गंभीर रूप से घायल

Send Push

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पटाखों के विस्फोट से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहली घटना तिंदूही गांव की है, जहां विसर्जन यात्रा के दौरान रोहित नामक युवक की जेब और हाथ में रखे पटाखे अचानक फट गए. धमाके में रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे तत्काल मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बांदा रेफर कर दिया. विस्फोट में रोहित के पूरे शरीर पर गहरी चोटें आई हैं और उसके हाथ का पंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दूसरी घटना चकदहा गांव की है. यहां 18 वर्षीय अजय की पैंट की जेब में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया. धमाके से उसकी दोनों जांघें बुरी तरह झुलस गईं. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

गौरतलब है कि, पुलिस व प्रशासन लगातार लोगों से पटाखों का सावधानी से इस्तेमाल करने और धार्मिक आयोजनों में इन्हें लेकर न चलने की अपील करता रहा है. इसके बावजूद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. इससे पहले भी त्योहारों और शोभायात्राओं के दौरान पटाखों से लोग घायल हो चुके हैं.

कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो युवक जमीन पर गिर गए जिससे उनके जेब में रखे पटाखे धमाके के साथ फट गए. पटाखे के धमाके से एक युवक के हथेली के चीथड़े उड़ गए है. वहीं दूसरा बुरी तरह घायल है. बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें