नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी स्तर से हुई मुनाफा वसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार आज जबरदस्त उठापटक का गवाह बन गया। जीएसटी सिस्टम में किए गए सुधारों की वजह से आज के कारोबार की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने एक प्रतिशत से अधिक उछल कर कारोबार शुरू किया था, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में आज जम कर बिकवाली होती रही। इसी तरह रियल्टी, मेटल, मीडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्यूटिकल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज शेयर बाजार की मजबूती के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 451.33 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 452.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.43 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,280 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,812 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,318 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 150 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,786 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,043 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,743 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 888.96 अंक की शानदार मजबूती के साथ 81,456.67 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर लगाया, जिससे सेंसेक्स की चाल तेज होने लगी। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण शाम 3 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 847.73 अंक टूट कर 80,608.94 अंक तक पहुंच गया। राहत की बात यही रही कि लगातार मुनाफा वसूली होने के बावजूद ये सूचकांक हरे निशान में ही बना रहा। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 110 अंक उछल कर 150.30 अंक की बढ़त के साथ 80,718.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 265.70 अंक की जोरदार छलांग लगा कर 24,980.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले 5 मिनट में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 130 अंक से ज्यादा फिसल कर 24,847.25 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही एक बार फिर मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 270 अंक से ज्यादा टूट कर 6.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,708.20 अंक तक गिर गया। इसके बाद आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 25 अंक से अधिक की रिकवरी करके 19.25 अंक की मजबूती के साथ 24,734.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.15 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.29 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.12 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.84 प्रतिशत और नेस्ले 1.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.02 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 2.86 प्रतिशत, विप्रो 1.84 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.78 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस हुए टैक्स फ्री, जानिए पॉलिसीहोल्डर्स को होगा कितना फ़ायदा
टीजीटी अध्यापक भर्ती में विज्ञान के तीनों विषयों को शामिल करने की मांग याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब
टीसीएस का 90% रेवेन्यू ओवरसीज़ प्रोजेक्ट से आता है, सिटी ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका जैसे क्लाइंट देते हैं बड़े प्रोजेक्ट
यूरिन` में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुई बाहर