भाेपाल, 10 अप्रैल . आज गुरुवार काे जल संसाधन दिवस है. हर साल 10 अप्रैल को जल संसाधन दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य जल संसाधनों के संरक्षण और उनके सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर जल संरक्षण की अपील की है.
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा आपः सुजिरा अमृतः सुवर्चाः शंभू मयोभूः.जल केवल जीवन जीने का संसाधन नहीं, बल्कि संस्कार है. हर बूँद में जीवन है, हर स्रोत में भविष्य छिपा है.आइए, जल संसाधन दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि इस अमृतरूपी जल का संरक्षण करेंगे और भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाएँगे.
—————
/ नेहा पांडे