रोम, 17 मई . तीन महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे जैनिक सिनर ने इटालियन ओपन के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के टॉमी पॉल को 1-6, 6-0, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. अब फाइनल में उनका सामना स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कराज से होगा, जिन्होंने लोरेंजो मुसेटी को 6-3, 7-6(4) से हराकर पहली बार रोम फाइनल में जगह बनाई.
1976 के बाद पहली बार इतालवी खिलाड़ी के पास खिताब जीतने का मौका
सिनर अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. यदि वे जीतते हैं, तो 1976 में एड्रियानो पानाटा के बाद रोम मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले इतालवी पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले, सिनर ने क्वार्टरफाइनल में कैस्पर रूड को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि सेमीफाइनल के पहले सेट में वह अस्थिर नजर आए, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
फिटनेस को लेकर चिंता, लेकिन जोश में कमी नहीं
मैच के अंत में सिनर अपनी जांघ पकड़ते और दर्द में नजर आए. उन्होंने बाद में खुलासा किया कि तीसरे राउंड से उनके पैरों में ब्लिस्टर (छाले) हो गए हैं, जिससे मूवमेंट में परेशानी हो रही है. हालांकि उन्होंने कहा, “कोई बहाना नहीं है. फाइनल में एड्रेनालिन के साथ काफी एनर्जी होगी. मैं पूरी तरह तैयार हूं.”
अल्कराज का पलड़ा भारी, लेकिन सिनर की जीत का सिलसिला भी लाजवाब
सिनर और अल्कराज के बीच यह मुकाबला बीजिंग ओपन फाइनल (अक्टूबर 2024) के बाद पहली भिड़ंत होगी, जहां अल्कराज ने तीसरे सेट के टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं, जिनमें अल्कराज 6-4 से आगे हैं और उन्होंने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं.
हालांकि, खास बात यह है कि बीजिंग में हारने के बाद से सिनर एक भी मैच नहीं हारे हैं और वे 26 मैचों की विजयी लय में हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है.
अल्कराज भी जबरदस्त फॉर्म में, लगातार तीसरे क्ले-कोर्ट फाइनल में पहुंचे
यह सीजन अल्कराज के लिए भी शानदार रहा है. उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स जीता, बार्सिलोना ओपन में रनर-अप रहे, और अब रोम फाइनल में हैं. हालांकि मड्रिड ओपन से उन्होंने चोट के कारण नाम वापस ले लिया था. फिलहाल वे दाहिने पैर पर एक लंबा ब्लैक ब्रेस पहनकर खेल रहे हैं, लेकिन खेल पर उसका खास असर नहीं दिख रहा.
महिला वर्ग में गॉफ और पाओलिनी के बीच टक्कर
शनिवार को महिला फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ और इटली की जैस्मिन पाओलिनी आमने-सामने होंगी. वहीं, डबल्स में पाओलिनी और सारा एर्रानी की जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने रूस की मिर्रा अंद्रेएवा और डायना श्नाइडर को 6-4, 6-4 से हराया.
—————
दुबे
You may also like
नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो करने के बाद ऐसा क्यों कहा?
पाली में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने भरी देशभक्ति की उड़ान, तिरंगा पतंग से दी गई महिला सैन्य अधिकारियों को दिया सम्मान
May 19-25 Weekly Horoscope: आत्म-नियंत्रण और संयम से संवरेगा यह हफ्ता, जानें अपनी राशि का हाल!
दोहा डायमंड लीग में 'शानदार उपलब्धि' पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
Madhya Pradesh के कैबिनेट मंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया विवादित बयान, कहा- पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में...