मुंबई,20 अक्टूबर ( हि.स.) . ठाणे के विधायक संजय केलकर के संजय फाउंडेशन द्वारा दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित कामगार पेटी क्रमांक 1 में ‘एक फराल सफाई कामगार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ए. केलकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का यह आठवाँ वर्ष था. इस अवसर पर ए. केलकर ने सफाई कर्मचारियों के साथ फराल का आनंद लिया और उनके साथ दीवाली पर्व सादगी पूर्वक सांझा किया., उनसे बातचीत की और उन्हें दिवाली व नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं.इस मौके पर विधायक. केलकर ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. वे पूरी दृढ़ता से उनके साथ खड़े हैं और उन्होंने समान वेतन, वेतन वृद्धि, सफाई कर्मचारियों को सुख-सुविधाएँ मिलनी चाहिए, उत्तराधिकार का अधिकार आदि विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की.
सफाई कर्मचारियों ने उनके लिए किए गए कार्यों के लिए ए. केलकर को गुलाब की पंखुड़ियाँ देकर उनका आभार व्यक्त किया.
यह कार्यक्रम संजय फाउंडेशन के माध्यम से विशाल वाघ और श्रीमती उषा विशाल वाघ द्वारा आयोजित किया गया था. नीलेश कोली ने इसका संचालन किया. इस कार्यक्रम में परिवहन सदस्य विकास पाटिल, रक्षा यादव, दिलीप शाह, स्टेशन अधिकारी पुरी, रणदिवे और कर्मचारी वरहदी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर` हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…
भारत में चांदी की कमी: वैश्विक बाजार पर प्रभाव
Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार बंद, कुछ राज्यों में बैंक में छुट्टी, यहां देखिए आज आपके यहां बैंक खुला है या बंद
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता` है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद