मुंबई, 13 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को वर्धा में कहा कि दिसंबर 2026 तक राज्य के 80 प्रतिशत किसानों को सालभर हर दिन 12 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अगले पांच वर्षों में आम नागरिकों का बिजली बिल हर वर्ष कम किया जाएगा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में विभिन्न निर्णय लेकर उसका क्रियान्वयन शुरू किया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज आर्वी में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे. किसानों की मांग थी कि उन्हें खेती के लिए 12 घंटे बिजली मिले. इस दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं और दिसंबर, 2026 तक 80 प्रतिशत किसानों को सालभर रोज 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी. राज्य सरकार ने 2025 से 2030 के बीच बिजली उपभोक्ताओं के बिल हर साल घटाने की योजना बनाई है और उस दिशा में काम शुरू किया है. साथ ही 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा के तहत मुफ्त बिजली दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वर्धा जिले में अपर वर्धा परियोजना, वाढवण-पिंपलखुटा आदि सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से कृषि के लिए पानी और बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और समृद्धि महामार्ग पर रूढ्ढष्ठष्ट स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री व पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, सांसद अमर काले, विधायक दादाराव केचे, सुमीत वानखेडे, समीर कुणावर, राजेश बकाने, पूर्व सांसद रामदास तडस, जिलाधिकारी वान्मथी सी., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितीन रहमान उपस्थित थे.
—————
यादव
You may also like
पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान और घरेलु उपाय जान चौंक जायेंगे आप
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी
सिर्फ 1 हफ्ते तक पका हुआ पपीता खाने से जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग
10 दिनों में लिंग की समस्याओं का समाधान: प्राकृतिक उपायों का प्रभाव
श्रीलंका में बिजली कटौती: बंदरों के कारण हुई समस्या