जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष ट्रेन 14 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन पाली एवं जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर चयनित यात्रियों के लिए ठहराव करती हुई पवित्र तीर्थस्थल हरिद्वार, ऋषिकेश, आयोध्या, वारणसी और सारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इस यात्रा में जोधपुर जिले के 350, पाली जिले के 100 तथा जवाई बांध से 226 वरिष्ठ नागरिक सहित कुल 676 यात्री सम्मिलित होंगे, जिसकी सूचना दूरभाष द्वारा प्रदान कर दी गई है। उन्होंने उपरोक्त यात्रा करने के लिए यात्रियों से जवाई बांध रेल्वे स्टेशन पर सुबह सात बजे, पाली रेलवे स्टेशन पर आठ बजे व जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे से दस्तावेजात के साथ रिपोर्ट करना के लिए कहा है।
यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए एकट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक, चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व दो नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध रहेगें, जो उनका ध्यान रखेगें। यह यात्रा देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
इसराइल पर क़तर का कड़ा रुख़, प्रधानमंत्री ने कार्रवाई को बताया 'आतंक'
राजस्थान सरकार का नया नियम! विकास योजनाओं में स्थानीय विधायकों की राय लेना होगा अनिवार्य, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जारी किये निर्देश
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सेना के कर्फ्यू लगाने के बाद शांति, बालेंद्र शाह ने सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने का समर्थन किया
Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने तोड़ा पाकिस्तान के शादाब खान का ये रिकॉर्ड
Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, लोगों को मिली राहत, अब बढ़ेगा तापमान