–कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी एंबुलेंस के साथ पहुंचे
कानपुर, 24 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात हाथीपुर गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसे देखो उसी की आंखें नम नजर आईं. रोते बिलखते परिजन आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले शुभम का शव विशेष विमान से लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. जहां पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. इसके बाद 14 गाड़ियों के काफिले के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर स्थित हाथीपुर गांव में एंबुलेंस के साथ पहुंचे.
सन्नाटे के बीच एंबुलेंस के पहुंचते ही चारों तरफ चींख पुकार मच गई. परिजन एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते हुए नजर आए. तो वहीं मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने एंबुलेंस से सबको उतार कर शव डीप फ्रीजर में रखवाया. गुरुवार को महाराजपुर स्थित ड्योढ़ी घाट में राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उधर घटना की पल-पल की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ भी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होने के लिए गुरुवार को कानपुर पहुंचेंगे.
/ रोहित कश्यप
You may also like
चियान विक्रम की 'वीरा धीर सोरन: पार्ट 2' का डिजिटल प्रीमियर, दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
CSK vs SRH Head to Head Record: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड
पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और फिर वहीं काट डाला अपने गे पार्टनर का प्राइवेट पार्ट, इस बात से थी नाराजगी ♩
भारत के सिंधु जल संधि स्थगित करने से पाकिस्तान भड़का, पहलगाम आतंकी हमले को झूठा अभियान ठहराया
मथुरा में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या