दीघा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यापारी समिति के तत्वावधान में भव्य सनातन धर्मसभा और सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री श्यामा पूजा के उपलक्ष में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश भर के अनेक मठ-मंदिरों के साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर उपस्थित राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने संबोधन में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया.
उन्होंने कहा — “यह समय सनातन संस्कृति और परंपराओं की रक्षा का है. हमें अपने धर्म और देश की अस्मिता के लिए संगठित होना होगा. यही हमारे पूर्वजों की सीख और हमारी पहचान है.”
इस अवसर पर वक्ताओं ने सनातन जीवनदर्शन, समाज सेवा और सांस्कृतिक एकता पर भी अपने विचार रखे. श्रद्धालुओं ने भजन, आरती और दीप प्रज्वलन के माध्यम से मां काली की आराधना की.
समिति के अध्यक्ष तपन माइती और सचिव भावेंदु ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल पूजा नहीं, बल्कि समाज में धार्मिक एकता, सेवा और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना है.
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित साधु-संतों को सम्मानित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
गले में दोनो तरफ टॉन्सिल ने गोल-गोल गोटियाँ बना दी दर्द` बहुत होता है तो अपनाएँ ये अद्भुत उपाय जरूर पढ़े
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर से दूर?` तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
केवल 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे` हुआ यह करिश्मा
सिवनीः 10 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाली लापता 7 साल की बच्ची
जबलपुर : स्मार्ट मीटर से घर में लगी आग, दो लाख का नुकसान