Next Story
Newszop

सुशासन तिहार में डेढ़ लाख से अधिक मांगे, शिकायतें सिर्फ 1960

Send Push

धमतरी, 12 अप्रैल . सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले में मिले आवेदनों में सबसे अधिक मांग है. जबकि शिकायतें नहीं के बतौर है. आफलाइन आवेदनों में कुल एक लाख 67 हजार 805 मांगे शामिल हैं. जबकि शिकायतें सिर्फ 1960 है. इस तरह देखा जाए तो लोगों की उम्मीदें अब सरकार पर टिकी हुई है और लगातार सरकारी योजनाओं के फायदा दिलाने की मांग कर रहे हैं. नगरी ब्लाक के लोगों ने सबसे अधिक मांग 44 हजार 404 मांग के लिए आवेदन किए है. अब इन्हें मांगे पूरी होने का इंतजार रहेगा.

सुशासन तिहार से लोगों की समस्याओ, मांग और शिकायतों का समाधान हो रहा है. सुशासन तिहार को लेकर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग आवेदन लेकर उत्साहपूर्वक जमा किए हैं. वही शहरी क्षेत्र में भी लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आशान्वित दिखे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आम जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्या के निदान करने की दिशा में कार्य कर रही है. जिले के सभी नगरीय निकायों में लगभग 12 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. वहीं जिले की जनपद पंचायतों में डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. गौरतलब है कि सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में हो रहा है. पहले चरण में आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए हैं. अब दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. तीसरी एवं अंतिम चरण में पांच मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

जनपद पंचायत धमतरी के 94 गांवों से मिले आफलाइन आवेदनों में 38244 मांग और 499 शिकायतें है. इसी तरह कुरूद के 108 पंचायतों में मिले आवेदनों में 33422 मांग और 355 शिकायतें है. मगरलोड के 66 पंचायतों में 39830 मांग व 265 शिकायतें है. नगरी के 102 पंचायतों में मिले आवेदनों में 44404 मांगे व 206 शिकायतें है. इसी तरह नगर निगम धमतरी में 2946 मांग व 274 शिकायतें है. नगर पंचायत नगरी में 2694 मांग व 85 शिकायतें है. नगर पंचायत आमदी में 725 मांग व 26 शिकायतें है. नगर पंचायत कुरूद में 1177 मांग व 184 शिकायतें है. नगर पंचायत मगरलोड में 1628 मांग व 54 शिकायतें तथा नगर पंचायत भखारा में 2735 मांग व 12 शिकायतें मिले हैं. जिलेभर से मिले आवेदनों में मांग व शिकायतों के निराकरण होने का अब आवेदनकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now