रांची, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने तेलंगाना में मारवाड़ी, गुजराती और जैन समाज के विरुद्ध लगाए जा रहे गो बैक नारों और तोड़फोड़ की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है। सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि मारवाड़ी समाज देश और दुनिया भर में उद्योग–व्यापार के माध्यम से आर्थिक विकास में बड़ा योगदान देता रहा है। समाज को मेहनती, सहनशील और धर्मभीरु बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि धर्मशालाओं, अस्पतालों और जनसेवा कार्यों में भी मारवाड़ी अग्रणी रहे हैं। आजादी की लड़ाई में भी जमनालाल बजाज और घनश्याम दास बिरला जैसे दिग्गजों का योगदान रहा है।
सम्मेलन ने कहा कि ऐसे समाज के खिलाफ भड़काऊ नारे और प्रतिष्ठानों पर हमले असहनीय हैं। इससे पूरे देशभर में गहरी नाराजगी है और संदेह है कि इसके पीछे राज्य सरकार का मौन समर्थन है।
सम्मेलन ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर दबाव डालकर उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाए, अन्यथा देशभर का मारवाड़ी, गुजराती और जैन समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पीएम मोदी आज गुजरात में मारुति सुजुकी की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार 'ई-विटारा' को दिखाएंगे हरी झंडी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, सैंटनर की भी होगी सर्जरी
रोहित शर्मा बोले: लंबे फॉर्मेट में सफलता के लिए चाहिए अभ्यास और धैर्य
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200 की रफ्तार से बढ़ेगाˈ Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
पुराने कुकर का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान.. आपकी जान को है ये खतरा!