हरिद्वार, 14 मई . बच्चे को सीट ना देने पर बारात की बस से उतारकर दुल्हे के मामा को मौत के घाट उतारने की घटना में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं. दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक 11 मई को थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात जा रही थी. बारात की बस में बच्चों के ना जाने पर एक बच्चा बस में बैठ गया, जिसे दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने नीचे उतार दिया, जिससे नाराज होकर गांव के ही निसार आदि ने मुजम्मिल से मार पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके से सभी आरोपित मौके से फरार हो गये.
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की ओर से थाना पथरी में आरोपिताें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होते ही हत्यारोपित गांव छोड़कर फरार हो गए. आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में फरार दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जब जलजले से तुर्की बन गया था खंडहर तब भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ, अब एहसान नहीं मानने वाले को ऐसे जनता देगी आर्थिक चोट
नील ने पापा नितिन मुकेश संग गाया 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग, जैकलीन और बोमन ने भी दिया साथ
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग वार्षिक अपडेट के पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा
'हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश लेते हैं अनावश्यक ब्रेक', झारखंड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
देशभक्ति का असर, तुर्की-अजरबैजान ट्रिप की बुकिंग में गिरावट; MakeMyTrip पर 250% तक बढ़ा कैंसलेशन