बिजनौर, ६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के नेतृत्व में आज शिव सैनिक जिला कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करते हुए पहुंचे तथा कई घंटा धरना देने के उपरांत Chief Minister को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया जिसमें गंगा एक्सप्रेस को बिजनौर से होकर निकाले जाने की मांग की गई है|
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजनौर महात्मा विदुर की पावन धरा है जिस पर आपके द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए हैं तथा आपने २०२१ में गंगा एक्सप्रेस को बिजनौर से निकल जाने की घोषणा भी एक जनसभा में की थी |बिजनौर से एक्सप्रेसवे निकाले जाने से समय की बचत होगी वहीं जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा|
इस अवसर पर शिव सैनिक मुकेश लंबा, शोभित, पुलकित कुमार, रानू ठाकुर, शशि कुमार, दुष्यंत कुमार, सुरेंद्र सिंह, यश अग्रवाल, नरेश सैनी, संजय शर्मा मनु गुप्ता पंकज चौहान तुषार रस्तोगी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी