अगली ख़बर
Newszop

धनतेरस पर मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत 43 परिवारों को मिला लाभ : डॉ विवेक चतुर्वेदी

Send Push

कानपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ 43 पात्र कृषक परिवारों को उपलब्ध कराया गया है. धनतेरस पर यह भुगतान किसानों के परिवारों के लिए संबल है. शासन की मंशा है कि किसी भी दुर्घटना के बाद परिवार को आर्थिक कठिनाई न झेलनी पड़े. जनपद में सभी पात्र दावों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है और हर किसान परिवार तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा. यह बातें Saturday को एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी ने कही.

धनतेरस के शुभ अवसर पर जनपद के कृषक परिवारों के लिए राहत और संबल की सौगात पहुंची है. Chief Minister कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 43 पात्र कृषक परिवारों के खातों में Saturday को दो करोड़ 11 लाख रुपये की सहायता राशि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डीबीटी) से भेज दी गई. दीपावली की रौनक से पहले यह मदद इन परिवारों के लिए किसी दीप की तरह आशा और संबल लेकर आई.

योजना का उद्देश्य दुर्घटनावश मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में कृषक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देना है. इस योजना में पांच लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है. हाल ही में जिन 43 दावों का निस्तारण हुआ, वे शासन स्तर पर अनुमोदित कर सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे गए. ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी परिवारों ने कहा कि दीपावली से पहले यह आर्थिक सहायता उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है. इससे त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई है.

–अब तक 206 दावों का निस्तारण, 10.04 करोड़ किसानों तक पहुंचे

वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 206 कृषक परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. सभी के खातों में 10 करोड़ चार लाख 20 हजार की राशि डीबीटी से ट्रांसफर की जा चुकी है. एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि कोई भी पात्र कृषक परिवार योजना से वंचित न रहे, इसके लिए तहसील स्तर पर लगातार दावों की पड़ताल और सत्यापन कराया जा रहा है. अन्य पात्र व्यक्तियों को भी जल्द योजना से लाभान्वित कराया जाएगा.

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें