कोरबा, 14 अप्रैल (हि स). शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 7-8 अप्रैल को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोल मार्केट में आयोजित हुआ.
इस प्रदर्शनी में देशभर के प्रत्येक राज्य से 1256 केंद्रीय विद्यालयों के 25 रिजनों से 577 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 23 छात्र छात्राएं भी शामिल थे. इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सात विषयों पर बच्चों द्वारा मॉडल को पेश किया गया.
कोरबा जिले के केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा से नंदनी झा, कल्याणी झा के साथ एनटीपीसी से सत्यम धिरते ने भी दिल्ली में आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लिया.
कोरबा जिले के केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में 12 वीं की छात्रा नंदनी झा ने मैथमेटिकल मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे अपने थीम में पूरे देश के केंद्रीय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
दिल्ली में आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी से पहले दिसंबर महीने में दुर्ग के केंद्रीय विद्यालय में राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का समारोह आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के केंद्रीय विद्यालय से 191 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें से 23 छात्र छात्राओं का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए किया गया था. जिसमें कुसमुंडा केंद्रीय विद्यालय से दो छात्राओं नंदनी और कल्याणी एवं एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय के सत्यम धीरते का चयन हुआ था.
सात विषयों पर आयोजित थी बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी
आपदा प्रबंधन, भोजन स्वास्थ्य और स्वच्छता, मैथमेटिकल मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, कचरे का प्रबंधन, परिवहन एवं संचार, प्रकृतिक खेती, संसाधन प्रबंधन विषयों पर पूरे देश के केंद्रीय विद्यालय से शामिल छात्र छात्राओं ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया.
/ हरीश तिवारी
You may also like
पंजाब में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, सरपंच के पति की मौत
क्या साड़ी पहनने से कैंसर का खतरा बढ़ता है?
अगर अंपायरों के पास बल्ले की जांच करने का समय है, तो हमें कोई समस्या नहीं है: नीतीश राणा
अमीषा पटेल ने 'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए
मुर्शिदाबाद हिंसा : एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए टीम भेजने का आदेश