मीरजापुर, 30 अप्रैल . सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान दूल्हे के दाेस्त नागनार हरैया मधुपुर गांव निवासी विकास यादव (22) के रूप में हुई है.
जोगिनी गांव निवासी शिवशंकर यादव की पुत्री पूजा की शादी चंदौली जिले के लालतापुर गांव निवासी राकेश यादव से तय हुई थी. बीती रात बारात गांव पहुंची. इस दाैरान द्वारचार के समय डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों और डीजे कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया. बाद में भोजन के दाैरान डीजे संचालक के कुछ साथी लाैटे और कुर्सी पर बैठने को लेकर बारात में आए युवकों से विवाद शुरू कर दिया. इस बीच वधू पक्ष के कुछ लोगों ने विकास यादव पर चाकू से हमला कर दिया. युवक के पेट और सिर पर चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बारात में आए एक युवक की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई सोनभद्र के करमा थाना पुलिस की ओर से की जाएगी.
———-
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Delhi Weather Alert: Six Days of Thunderstorms and Rain Forecast From May 1, IMD Issues Yellow Alert
श्रीबांकेबिहारी मंदिर : अक्षय तृतीया पर उमड़ा भक्ति और आस्था का जनसैलाब
सेवा समाप्त बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा
बलरामपुर : एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रभारी और बिहार के पूर्व सांसद सुशील सिंह पहुंचे रामानुजगंज
अलीराजपुरः शादी में आईं दो युवतियों को गोली मारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती