Next Story
Newszop

वाराणसी : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में निकली जागरूकता रैली

Send Push

वाराणसी, 12 अप्रैल . हनुमत जयंती पर शनिवार को भेलूपुर बजरडीहा इलाके में स्कूली बच्चों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में जागरूकता रैली निकाली.

नई सुबह एक उम्मीद संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ श्री रामजानकी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने विद्यालय परिसर से बजरडीहा होते हुए वापस विद्यालय तक रैली निकाली. रैली का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप मस्तान ने किया. रैली के दौरान संस्था की अध्यक्ष ममता ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां कुदरत का दिया हुआ अनमोल उपहार हैं. यह बेटों से कम नहीं हैं. वर्तमान समय में बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में उन्हें शिक्षा के अधिकार से जोड़ना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. जिसका निर्वहन हम सभी को करना चाहिए. संस्था के मोहम्मद अनीस ने लोगों को बेटियों को बचाने के लिए उन्हें शिक्षा के अधिकार से जोड़ने के लिए शपथ दिलाया. रैली में शकुंतला देवी, माला देवी, सोनी, अन्नपूर्णा, नंदलाल, जयप्रकाश गौतम, सुमन लता आदि शामिल रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now