लखनऊ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने Uttar Pradesh में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इन्हें संरक्षण देने के बजाए सरकार इन पर कठोर कार्रवाई करें.
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान है. यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर, उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरारती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति-निन्दनीय है.
उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और ख़तरा हैं. इन्हें संरक्षण देने के बजाए सरकारें राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में.
उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे हिंदुओं से एक विवादास्पद आह्वान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि यदि दो हिंदू लड़कियां गई हैं, तो कम से कम 10 मुस्लिम लड़कियां लाई जाएं, उन्हें हिंदू बनाया जाए. जो ऐसा करेगा, उनकी शादी कराने के साथ-साथ नौकरी भी दिलवाई जाएगी. यें बयान 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है. अब इस पर राजनीतिक शुरू हो गई है. बसपा से पहले सपा ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है. भाजपा के लोगों ने इस बयान से अपने अलग करते हुए कहा कि ये उनका खुद का बयान है इसमें पार्टी से कोई लेना-देना नहीं.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

पहला AI प्रोजेक्ट ही मचा देगा धूम, हर स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये स्किल्स

मुड़ने वाले फोन की कीमत धड़ाम, 47 हजार से कम में खरीदकर चहक उठेंगे, फीचर्स एक से बढ़कर एक

बिहार चुनाव: कुर्था में समय के साथ बदली सियासी हवा, जानें समाजवादी विरासत से चुनावी दंगल तक की कहानी

जिया खान केस के बाद सूरज पंचोली ने बॉलीवुड को कहा 'अलविदा', अभिनेता ने बताई सच्चाई

AUS vs IND 1st T20: कैनबरा में बारिश ने तोड़ा टूटा फैंस का दिल, सिर्फ 9.4 ओवर के खेल के बाद रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला





