रोहतक, 25 अप्रैल . उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि नागरिक अवैध कॉलोनी व निर्माण में जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें. जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण व कॉलोनियों के विरुद्घ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांव मकड़ौली खुर्द में लगभग सात एकड़ भूमि में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया.
डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि इस अभियान के दौरान एक अवैध कॉलोनी में पक्का रोड़ नेटवर्क, 3 नींव, एक अवैध फार्महाऊस, तीन अवैध निर्माण, कॉलोनी की चारदीवारी, कंटेनर ऑफिस, पानी की पाइप लाइन व सीवरेज सिस्टम को तोड़ा गया. उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि जिला में अवैध कॉलोनी व निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें. अवैध कॉलोनियों व निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.
आज इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा. जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर व भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी. उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है.
—————
/ अनिल
You may also like
लाल बाल वाला ये रामबुतान फल खाकर बढ़ जाती है प्रजनन क्षमता, कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती、 ⤙
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ⤙
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ⤙
मुंबई में साइबर ठगी: 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी ⤙