–कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हरवाने का पाप किया हैः केशव प्रसाद मौर्यप्रयागराज, 14 अप्रैल . डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर तेलियरगंज अंबेडकर पार्क में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अधूरा स्वप्न भाजपा पूरा कर रही है. कांग्रेस, सपा, बसपा ने गरीबों शोषण वंचितों का हक़ लूटने का पाप किया है. जिसकी मोदी और योगी सरकार एक-एक कर कर हिसाब लेगी और गरीबों का हक उन्हें दिलाएगी.उन्होंने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के देवता हैं. उन्होंने समाज के शोषित पीड़ित वंचित कमजोर और जरूरतमंदों के लिए संघर्ष किया और शिक्षित होने का संदेश दिया. बाबा साहब के संविधान ने सभी को समान रूप से जीने का अधिकार, पढ़ने का, रहने का, राजनीति में, नौकरी में अधिकार और सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया और उस पर चलकर हमारी डबल इंजन की सरकार दलितों गरीबों पिछड़ों वंचितों के लिए कई योजनाएं समर्पित हैं. मोदी सरकार ने सबसे पहले महिलाओं को नारी शक्ति वंदन के अंतर्गत राजनैतिक अधिकार दिए. कहा कि बाबा साहब का सपना था कि महिलाओं को सामान्य पूर्वक अधिकार मिले.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को लोकसभा चुनाव में साजिश रच कर उन्हें हरवाने का पाप किया है. उन्हें संविधान सभा की समिति में उन्हें अपने गृह उत्तर प्रदेश से दूर किया था. तब जाकर उन्होंने बंगाल राज्य से संविधान सभा की सदस्यता ली. कहा कि बाबा साहब ने नेहरू मंत्रिमंडल से गरीबों और वंचितों के साथ हो रहे अन्याय के कारण इस्तीफा दिया था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भारत रत्न को भी अपने परिवारवाद के एजेंट से चलाया जिसके कारण बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया था. उन्हें भारत रत्न 1990 में भारतीय जनता पार्टी की समर्थन वाली सरकार में प्राप्त हुआ था.
श्री मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में पंच तीर्थ स्थल का निर्माण किया जो उनके जन्म, शिक्षा, साधना और उनके शरीर त्यागने की अंतिम स्थल से जुड़ा हुआ है. आज हम जब मतदान करते हैं तो उसका अधिकार बाबा साहब के संविधान द्वारा दिया गया है और जब आपने कमल का बटन दबाया तो तभी बाबा साहेब के सभी अरमान पूरा हो रहा है. कहा कि बाबा साहब का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया और पिछले लोकसभा के चुनाव में बाबा साहब की संविधान बदलने की पाखंड और दुष्प्रचार कर चुनाव तो भले ही कुछ जगहों पर जीत लिया पर तीसरी बार मोदी सरकार बनने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा राहुल गांधी, अखिलेश नवाब खान बाबा साहब का संविधान लहराने के लिए नहीं बल्कि संविधान पर चलने के लिए हैं, संविधान के नाम पर चुनाव जीतने के लिए नहीं. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है बाबा साहब के संविधान की नहीं.अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया. कार्यक्रम संयोजक संजय पासवान रहे. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्त, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान यमुनापार राजेश शुक्ला, डॉ उदय प्रताप सिंह, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, विवेक मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
राणा, चक्रवर्ती और नारायण ने पंजाब किंग्स को 111 पर समेटा
इस फल को खाने से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती चाहे वो गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, हो या कैंसर
गुजरात में तेंदुए और गाय की अनोखी दोस्ती की कहानी
बुलंदशहर में ट्रैक्टर स्टंट के दौरान चालक की मौत, वीडियो हुआ वायरल
साधारण वर्दी लेकिन कमाई थी करोड़ों में! कांस्टेबल की काली कमाई का ऐसा जाल देख SP साहब के भी उड़े होश