पूर्वी सिंहभूम, 12 मई . साकची थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे से सोमवार सुबह एक युवती का संदिग्ध स्थिति में फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया.
मामले में तीन युवकों-युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना साकची थाना अंतर्गत आमबागान स्थित होटल ईआई डोराडो की है, जहां कमरे नंबर 506 में एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है.
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात ऋतुराज कुमार सिंह, पंकज कुमार (दोनों राजेन्द्र नगर, साकची निवासी), दीपा दीप (ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो) और रुखसार ने होटल के कमरे नंबर 504 और 506 किराए पर लिए थे. पूरी रात इन लोगों ने शराब पार्टी की. सुबह रुखसार का शव मिला. कमरे से शराब की बोतलों और आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई है.
दीपा दीप ने पुलिस को बताया कि उसकी रुखसार से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और उसी ने उसे यहां बुलाया था. फिलहाल ऋतुराज, पंकज और दीपा दीप पुलिस हिरासत में हैं. होटल के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साकची पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
इस मंदिर के शिवलिंग पर आज भी बिजली गिराते हैं इंद्र देव,जाने ये अनोखी कथा
India's Longest Tunnel: देश की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण शुरू, 130KM तक कम हो जाएगा दिल्ली-मुंबई के बीच सफर
Video: जयमाला के स्टेज पर चढ़ी दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
Raid 2: Ajay Devgn की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
जेम्स मिडलटन ने बहन के कैंसर निदान पर भावनात्मक बातचीत की