कछार (असम), 18 अप्रैल . कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो जिला परिषद क्षेत्रों और 19 क्षेत्रीय पंचायत सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है.
क्षेत्र में कुल चार जिला परिषद सीटों में से दो पर भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
विशेष रूप से, बरथल-हरिनगर सीट से बिजेयता महतो विजयी घोषित किए गए हैं, वहीं लखीपुर-दिलखुश सीट से सीमा देब निर्विरोध जीत गई हैं.
इसके अलावा, इस क्षेत्र के अंतर्गत कुल 31 पंचायत सीटों में से 19 पर भाजपा के उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के विजयी घोषित किए जा चुके हैं.
यह प्रदर्शन पंचायत चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
यमुनानगर में 'साइक्लोथॉन 2.0': चिलचिलाती धूप में साइकिल पर निकले लोग, नशे से दूरी बनाने का दे रहे संदेश
मध्य प्रदेश : सागर में प्रेम प्रसंग पर भड़की हिंसा, कई घरों को बनाया गया निशाना
विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में ममता का किया पुतला दहन
नारनौल में 12 करोड़ से बनेगा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम
जींद : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला