छिंदवाड़ा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के जहरीले कफ सिरप के सेवन के बाद किडनी फेल होने की वजह हुई बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. sunday को सन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी परासिया पुलिस टीम ने उसके घर से की. दवाई में कमीशन लेने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है.
बताया गया है कि एसआईटी टीम अभ सन फार्मा कंपनी और एमआर द्वारा डॉक्टरों को दिए जाने वाले कमीशन और दवाई वितरण की पूरी जांच करेगी. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन डॉक्टरों को कमीशन दिया गया और उन्होंने इस कंपनी की दवाइयां मरीजों को लिखीं.
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अपना फार्मा नाम की मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया था, जो जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ को छिंदवाड़ा बुलाकर सप्लाई करता था. वहीं डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच चल रही है. छिंदवाड़ा पुलिस इस पूरे मामले की परतें एक-एक कर खोल रही है. कंपनी के मालिक, डॉक्टर और अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गिरफ्तारी के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है. पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब यह पता लगाया जाएगा कि कमीशन की लालच में किन-किन डॉक्टरों ने इन दवाइयों को मरीजों को लिखकर दिया था.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

असीम मुनीर के डिप्टी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात, शहबाज के 2 मंत्री भी पहुंचे ढाका, भारत के खिलाफ क्या खिचड़ी पक रही?

'प्रिंस और मेरे रिश्ते को बुरी नजर...', युविका चौधरी ने मानी शादी में खटपट की बात, सुनीता बोलीं- भगवान सजा देगा

पांच साल बाद दिल्ली में फिर एक ही अफसर को सौंप दी गई ट्रैफिक यूनिट की कमान, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रेमिका के साथ अवैध संबंध के शक में युवक ने दो किशोरों को मारा चाकू, गिरफ्तार





