जयपुर, 14 अप्रैल . राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में यह बताने को कहा है कि राज्य सरकार के अधीन आने वाले मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पडे पदों को भरने की क्या कार्य योजना है. अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि यदि किसी प्रकरण में अदालत की ओर से नियुक्ति पर रोक है तो उसकी अलग से स्पष्ट जानकारी दी जाए. सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस आनंद शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश महेन्द्र गौड़ की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा कि यह वास्तव में जनहित में है कि मेडिकल कॉलेजों में सभी संकाय भरे जाए और शिक्षण कर्मचारियों की कमी के कारण शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव ना पडे.
सुनवाई के दौरान अदालती आदेश की पालना में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त शपथ पत्र पेश किया गया. शपथ पत्र में बताया गया कि प्रदेश में संचालित निजी मेडिकल कॉलेजों में खाली पद लगभग शून्य हैं. वहीं राज्य सरकार और स्वायत्तशासी संस्थाओं की ओर से संचालित मेडिकल कॉलेजों में बडी संख्या में पद खाली चल रहे हैं. इस पर अदालत के ध्यान में लाया गया कि मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति देते समय संस्थानों में आवश्यक संकायों की संख्या, सीटों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ही निर्धारित की जाती है. इससे साफ पता चलता है कि अगर किसी मेडिकल कॉलेज में आवश्यक संख्या में शिक्षण संकाय नहीं है तो वहां शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩा तय है. राज्य वहीं सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने खाली पदों को भरने की जानकारी देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. इस पर अदालत ने दो सप्ताह में नियुक्तियों का रोडमैप पेश करने को कहा है. जनहित याचिका में अधिवक्ता तनवीर अहमद ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार के अधीन प्रदेश में चलने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज, निजी और स्वायत्तशासी संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे मेडिकल कॉलेजों में बडी संख्या में शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के पद खाली चल रहे हैं. जिसके चलते मेडिकल शिक्षा प्रभावित हो रही है.
—————
You may also like
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान
80 वर्षीय दादा की शादी ने मचाई हलचल, Mawra Hocane की फिल्म ने फिर से जीता दिल
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
शरीर में इस ख़ास अंग पर तिल वाले लोग होते हैं बेहद कामुक, कहीं आप भी तो नहीं शामिल‹
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、