गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 के एलिवेटेड रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार काे उनकी मौत हो गई है.
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सेक्टर 60 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए पुलिस ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी आज मौत हो गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है. जिसकी वजह से उसकी पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल फिरोजाबाद जनपद के पते पर रजिस्टर्ड है. मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल फोन नंबर नहीं है. मृतक के हाथ पर सुरेश और मोनू लिखा है. उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

क्या मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की नोकझोंक से बनेगा 'दे दे प्यार दे-2' का मजेदार मोड़?

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने अजमेर में सिंधी समाज ने झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

क्या है बहोरनापुर गांव की दुर्दशा? रितेश पांडे ने उठाए गंभीर सवाल




