गोड्डा, 19 अप्रैल .
अदानी पावर (झारखंड) लिमिटेड के प्लांट परिसर में 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंपनी के फायर डिपार्टमेंट की ओर से प्लांट परिसर सहित आसपास के गांवों में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. बक्सरा गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बक्सरा पंचायत की मुखिया पुनिता देवी, ओम कुमार, मनोहर हरि, संतोष ठाकुर, मनेस यादव, महेश मंडल तथा कंपनी के सेफ्टी अफसर नवनीत कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीणों को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई.
इसके अलावा मोतिया गांव में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुखिया अशोक चौधरी, हीरो झा, पंकज यादव, बाबूलाल यादव, गुंजन झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
कंपनी के फायर सेफ्टी अधिकारी नवनीत कुमार ने शनिवार को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को आगजनी की घटनाओं से बचाव और सतर्कता को लेकर जागरूक करना है.
—————
/ रंजीत कुमार
You may also like
LSG vs RR: आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराकर चौथे पायदान पर पहुंची लखनऊ, आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, 7 ही बना पाई राजस्थान
(अपडेट) मंदसौर के ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से 181 लोगों की बिगड़ी तबीयत
सागरः दो पक्षों के विवाद, भीड़ ने तोड़फोड़ कर दुकान में आग लगाई
तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को कुलपति ने किया सम्मानित
शादी में न बुलाए जाने का ग़म! मामा की बेरुख़ी से आहत युवक ने खा ली कीटनाशक दवा