अररिया, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
Bihar विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है.
आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी कवायद शुरू कर दी है. सरकारी कार्यालय और पब्लिक प्लेस से राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर के साथ टंगे होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर बीती रात से ही पूरे जिले में राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम किया जा रहा है.शहर के बिजली के खंभों और अन्य स्थानों पर से राजनीतिक दलों और सरकार की योजनाओं से जुड़े बैनर और होर्डिंग्स को उतारा गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने Monday के शाम लिए प्रेस ब्रीफिंग में ही स्पष्ट कर दिया था कि आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जाएगा.उन्होंने जिले में आचार संहिता अधिसूचना के साथ ही प्रभावी होने और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू होने की बात करते हुए 24 घंटे के भीतर सरकारी स्थानों,48 घंटे के भीतर पब्लिक प्लेस और 72 घंटों के भीतर अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर,होर्डिंग्स और पार्टी के झंडे उतार लेने के निर्देश दिए थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी